Reet notification, Exam pattern, Syllabus Reet Qualification subject Details _
Dear Students हाल ही में Rajsthan Board of Secondary Education RBSE द्वारा राजस्थान राज्य हेतु आयोजित की जाने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा REET के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए है जिसके अनुसार अभ्यर्थी 16 दिसम्बर 2024 से 15 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।

आवेदन करने के बाद अभ्यर्थी REET EXAM PREPERATION करेगा जिसके लिए उसे REET Notification के बाद प्रमुख रूप से Reet Exam pattern, Reet syllabus आदि की आवश्यकता होगी इन सबसे भी पहले अभ्यर्थी को ऑनलाइन फॉर्म भरते समय जो सबसे महत्वपूर्ण जानकारी चाहिए होती है वो है REET QUALIFICATION जब तक अभ्यर्थी को REET QUALIFICATION की जानकारी नहीं होगी तब तक अभ्यर्थी फॉर्म कैसे भर सकता है तो आज CTET BABA की इस पोस्ट में हम REET NOTIFICATION, REET EXAM PATTERN, REET SYLLABUS & SUBJECT DETAILS के बारे में विस्तार से बात करेंगे ।
WHAT IS REET QUALIFICATION
सबसे पहले अगर हम REET QUALIFICATION की बात करे तो Rajsthan Board of Secondary Education RBSE द्वारा reet Paper 1 एवं Reet Paper 2 के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए है जिसके लिए RBSE द्वारा अलग अलग REET QUALIFICATION निर्धारण की है इसके अलावा इस बार RBSE ने REET को लेकर कुछ अहम बदलाव भी किए है जिनके बारे में हम आपसे विस्तार से चर्चा करे उससे पहले हम REET QUALIFICATION की देख लेते है।
Reet Paper 1 | BSTC (Rajsthan)
B.El.Ed / D.El.Ed / द्विवर्षीय शैक्षिक डिप्लोमा (अन्य राज्यों से) |
ऐसे अभ्यर्थी जो BSTC/B.Ed.Ed/D.El.Ed अथवा द्विवर्षीय डिप्लोमा के प्रथम वर्ष के अध्ययन कर रहे है वह अभ्यर्थी भी Reet Paper 1 में फॉर्म भर सकते है। |
REET paper 2 | B.Ed | ऐसे अभ्यर्थी जो B.Ed के प्रथम वर्ष के अध्ययन कर रहे है वह अभ्यर्थी भी Reet Paper 2 में फॉर्म भर सकते है। |
उपरोक्त सारणी में आप REET PAPER 1 एवं Reet Papar 2 दोनो की Qualification एवं अन्य आवश्यक शर्तों को देख सकते है इसमें Ctet baba ने विस्तार से फॉर्म भरने हेतु मांगी आवश्यकता शैक्षिक योग्यता एवं अन्य शर्तों को बताया गया है।
इस बार जारी विज्ञप्ति के अनुसार किसी भी डिप्लोमा/डिग्री (जो अध्यापक पात्रता हेतु आवश्यक है) के प्रथम वर्ष में अध्ययनरत अभ्यर्थी भी Reet online form fill कर सकते है ।
REET Exam Pattern
प्रिय विद्यार्थियों RBSE द्वारा आयोजित की जाने वाली REET परीक्षा में 150 प्रश्न आयेगे और जिसमें कुल पांच विषय होंगे जिनका विस्तारित वर्णन नीचे की टेबल में किया जाएगा इस बार REET परीक्षा को कुछ इस तरह से बनाया गया है कि इसमें नेगेटिव मार्किंग है भी और नेगेटिव मार्किंग नहीं भी है अब ये क्या मामला है आए जानते है बिन्दुबार तरीके से।
- इस बार REET OMR SHEET में पांच ऑप्शन दिए जाएंगे जिसमें पांचवा ऑप्शन होगा मुझे कोई ऑप्शन हल नहीं करना है।
- यदि मान लीजिए आपने प्रश्न संख्या 10 को हल किया है और उसमें आपने गलत आंसर को दे दिया है और omr में गोला भर दिया है तो आपका कोई भी नेगेटिव मार्क्स नहीं कटेगा।
- अब आप मान लीजिए आपको 10 वा प्रश्न हल नहीं करना है तो आपने इस 10 वे प्रश्न में पांचवां ऑप्शन (मुझे कोई ऑप्शन नहीं करना है) को भर दिया अर्थात पांचवां गोला भर दिया तो आपका कोई नेगेटिव मार्क्स नहीं कटेगा।
- अब मान लीजिए आपको 10वा प्रश्न नहीं आता है और आपने OMR में दिए गए पांचों ऑप्शन में से कोई भी ऑप्शन नहीं भरा अर्थात OMR के सभी गोला को खाली छोड़ दिया तो फिर आपका 1/3 नेगेटिव मार्क्स कट जाएगा।
इस तरह से RBSE द्वारा इस बार REET परीक्षा को लेकर थोड़ा सा जो बदलाव किया है वो CTET BABA REET SECTION ने आपको बता दिया है आप इस का खास ध्यान दे अन्यथा आपको REET EXAM PAPER में NEGETIVE MARKS का सामना करना पड़ सकता है।
अब हम REET में आने वाले विषय और और उसके प्रश्नों एवं मार्क्स की बात कर लेते है अन्य अध्यापक पात्रता परीक्षाओं की भांति इस EXAM में भी PASSING मार्क्स 90 नंबर ही है।
SUBJECT | No of Questions | Mark’s |
CDP | 30 | 30 |
EVS (Environment Studies) | 30 | 30 |
Maths | 30 | 30 |
LANGUAGE 1 | 30 | 30 |
LANGUAGE 2 | 30 | 30 |
उपरोक्त सारणी पेपर 1 की है अब हम पेपर 2 के बारे में समझ लेते है उसके बाद आगे की चर्चा करेंगे।
subject | No of Question | Marks |
CDP | 30 | 30 |
Math and Science (optional) | 60 | 60 |
Social Science (Optional) | 60 | 60 |
Language 1 | 30 | 30 |
Language 2 | 30 | 30 |
उपरोक्त टेबल में देखकर आप Reet परीक्षा में पूछे जाने वाले विषयों एवं उनके प्रश्नों की संख्या को समझ सकते है। जैसा कि आपको ऊपर समझाया गया है कि किस स्थिति में RBSE द्वारा आयोजित परीक्षा में आपको नेगेटिव मार्क्स का सामना करना पड़ सकता है, उस स्थिति के अलावा आपको REET PAPER में कभी भी नेगेटिव मार्क्स का सामना नहीं करना पड़ेगा । लगभग प्रत्येक अध्यापक पात्रता परीक्षा की भांति इस परीक्षा में भी पासिंग मार्क्स 90 है।
REET EXAM SYLLABUS KYA HAIN
REET EXAM SYLLABUS KYA HAIN ये लगभग हर अभ्यर्थी का प्रश्न होता है क्योंकि जब तक आप को SYLLABUS नहीं पता होगा तब तक आप तैयारी क्या करेंगे ? किसी भी परीक्षा को पास करने हेतु मुख्य हथियार उस परीक्षा का syllabus होता है जिसके जरिए अभ्यर्थी अपनी book लिस्ट, पढ़ाई की रणनीति आदि तैयार करता है
REET SYLLABUS की अगर में बात करूं तो CDP में 6 से 11 वर्ष के बच्चे के जीवन से जुड़े ऐसे प्रश्न आपसे पूछे जायेगे जिसमें PEDAGOGY अर्थात मानसिक समझ की परीक्षा होगी, इसमें आपसे 6 से 11 वर्ष की आयु का बच्चा क्या सोचता है और उसे किस चीज की आवश्यकता है उसके लिए आपकी , पड़ोस की , परिवार की , स्कूल की , अध्यापक की , दोस्त या साथी की, प्रकृति की , समाज की क्या भूमिका है ये सब चीज से संबंधित ऐसे प्रश्न जिनमें PEDAGOGY समाहित होगी वह प्रश्न आपसे पूछा जाएगा।
गणित REET PAPER 1 और evs की अगर बात की जाए तो इसके लिए आपको NCERT CLASS 3,4,5 की EVS BOOKS (Download EVs books) की किताब पढ़नी होगी उससे आपका सभी कार्य चल जाएगा । वहीं हिंदी और अपनी language हेतु आप Previous Year Paper देख कर सिलेबस समझे और उसी के अनुसार अपनी तैयारी को आगे बढ़ाए।
REET PAPER 2 की अगर में बात करूं तो इसमें आप CDP के लिए प्रीवियस ईयर पेपर के साथ साथ CTET practice Set के माध्यम से आप अपनी PEDAGOGY समझ को बढ़ा सकते है इसके जरिए आपको Reet paper 2 में CDP में अच्छा स्कोर करने में मदद करेगी वहीं दूसरी तरफ MATH AND SCIENCE और SOCIAL SCIENCE के लिए आपको NCERT की मदद लेनी होगी जबकि HINDI और ENGLISH अथवा संस्कृत आप REET PYQ से हल करके अपना स्कोर सुधार सकते है।
उपरोक्त पोस्ट में हम REET EXAM KAISE PASS KARE के बारे में बात नहीं कर रहे है इसके लिए आपको जल्दी ही CTET BABA के माध्यम से अलग से लेख लिखकर बता दिया जाएगा आज हम REET Notification, REET EXAM PATTERN, SYLLABUS details की बात कर रहे थे जिसके बारे में लगभग सब कुछ हमने आपको बता दिया है खास क्या कर Kya reet me negative marking hogi का उत्तर बड़े ही सरल भाषा में आपको समझाया गया है जिसे हमने ऊपर बिंदुबार तरीके से आपको समझाया है।
इसके अलावा आपको आपको Reet qualification kya hai के बारे में भी विस्तार से समझा दिया है ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने 2021 में Reet qualification की थी उन्हें फिर से फॉर्म भरना होगा क्योंकि उनका Reet सर्टिफिकेट अवैध हो गया है ।
Que – mene 2021 me reet pass kia tha kya mujhe fir reet dena hoga?
ans _ ji ha agr aapne 2021 me reet ka form bhara tha aur agr aap ne 2021 me reet pass kia tha to aapko fir se form bharna hoga kyonki 2021 ka reet invalid ho gya hai m
que _ me B.Ed first Year me hu kya me reet ka form bhar sakta hu ?
ans _ agr aap B.ed first year m hai to ap bilkul reet ka form bhar sakte h RBSE NE REET 2024 – 25 ME FIRST’ YEAR BALO KO ALLOWED KIA HAI .
que _ kya reet 2025 me negetive marking hogi?
Ans _ reet 2025 me negetive marking nahi hogi lekin jaisa ki aapko btaya h agr aapne OMR sheet me gola khali chhoda yani option No E ko fill nhi kia to negetive marking hogi iske liye aap is post me details dekh sakte hain.
Thanx Ctet baba इतनी सरल भाषा में Reet paper ke prshn समझाने के लिए ।