What is Ctet Exam Paper ?
What is Ctet Paper – Dear Students जैसा कि आप जानते है दिसम्बर 2024 का Ctet Exam पूरा हो चुका है अब इसका रिजल्ट आना बाकी है लेकिन अब आप Gca sansar की पेरेंट वेबसाइट Ctet baba के माध्यम सबसे पहले यह जाने कि What is Ctet Exam क्योंकि Exam कोई भी हो सबसे पहले हमें उस एग्जाम के बारे में पूरी जानकारी हासिल करना आवश्यक होता है ।
जब तक हमें Exam की पूरी जानकारी जैसे Exam syllabus, Exam Pattern, EXAM subjects और सबसे महत्वपूर्ण और गंभीर बात ये है कि Ctet Exam के लिए क्या पढ़ना और क्या छोड़ना है वो सब बात अति आवश्यक है क्योंकि हमेशा किसी भी एग्जाम को क्रैक करने के लिए दो बात होती।
- अभ्यर्थी उतना पढ़ ले कि कोई भी प्रश्न उसके पढ़ाई किए गए सिलेबस से बाहर नहीं जाए
- अभ्यर्थी को क्या क्या पढ़ना चाहिए इसके साथ साथ यह भी पता हो कि क्या क्या नहीं पढ़ना चाहिए
इन सभी टॉपिक्स के बारे में हम आपसे बात करेंगे लेकिन आज की पोस्ट में हम देखेंगे What is CTET Exam ?
Ctet Exam Conducted by ?
Ctet Exam जिसका full form Central Teacher Eligibility Test होता है इस Exam को central board of Secondary Education (CBSE) द्वारा प्रतिवर्ष दो बार आयोजित किया जाता है , साधारणतया इस Exam को CBSE द्वारा जनवरी और जुलाई के महीने में आयोजित कराया जाता है ।
इस पेपर के माध्यम से अभ्यर्थी आगामी अध्यापक की ऐसी भर्तियां जिनमें Ctet Exam की मांग होती है जैसे कि EMRS, KVS,NVS इत्यादि के लिए अपनी क्वालिफिकेशन साबित करता है ।
Passing marks of CTET Exam
CBSE द्वारा आयोजित Central Teacher Eligibility Test का Passing Marks of CTET EXAM 55% से लेकर 60% तक है जो कि आरक्षण के हिसाब से अलग अलग है।
Gen Category | 90 |
Obc Category | 82 |
Sc / ST Category | 82 |
Pw / All others | 82 |
आप उपरोक्त टेबल में Ctet Exam Category Wise marks देख सकते है , उपरोक्त Marks 150 में से प्राप्त करने होते है जिसमें अभ्यर्थी को किसी भी तरह की नेगेटिव Marks का सामना नहीं करना पड़ता है ।
Ctet Exam subject details in Hindi
प्रिय अभ्यर्थियों अगर हम Ctet Exam subject details in Hindi की बात करें तो Central board of Secondary Education द्वारा आयोजित की जाने वाली Central Teacher Eligibility Test अर्थात CTET नामक परीक्षा में पेपर 1 में एवं 2 में कुल पांच विषय होते है ।
हालांकि ऐसे अभ्यर्थी जिनके पास Graduaction में सोशल साइंस (Sst) होता है उन्हें कुल चार विषय का एग्जाम देना होता है क्योंकि इसमें SST में कुल 60 प्रश्न पूछ लिए जाते है।
Ctet Paper 1 subjects की अगर में बात करूं तो इसमें अभ्यर्थी को कुल 5 विषय का पेपर देना होता है और प्रत्येक विषय में कुल 30 प्रश्न पूछे जाते हैं इस तरह से कुल 150 प्रश्न पेपर में पूछे जाते हैं विषयों का विवरण आप नीचे दी गई तालिका में देख सकते है।
subject | No. Of Questions | Marks |
---|---|---|
CDP | 30 | 30 |
Math | 30 | 30 |
Evs | 30 | 30 |
Language 1 | 30 | 30 |
Langauge 2 | 30 | 30 |
language 1 एवं language 2 में अभ्यर्थी द्वारा अपनी पसंद की भाषा का चयन किया जाता हैं जिसमें रूप से हिंदी, इंग्लिश, अरबी, बंगाली, मलयालम, उर्दू , आसामी , उड़िया इत्यादि होती है।
इसके विपरीत यदि Ctet baba आपसे पेपर 2 की बात करे तो ऐसे अभ्यर्थी जिनके पास Math & Science होता है उन्हें 5 विषय का पेपर देना होता है जबकि ऐसे अभ्यर्थी जिनके पास Social Science यानी SST होता है वो लोग चार विषय का पेपर देना होता है क्योंकि अभ्यर्थी से SOCIAL SCIENCE में 60 प्रश्न पूछ लिए जाते है।
Subject | No. Question | Marks |
CDP | 30 | 30 |
SOCIAL SCIENCE (Optional) | 60 | 60 |
Math & Science (Optional) | 60 | 60 |
Language 1 | 30 | 30 |
language 2 | 30 | 30 |
उपरोक्त श्रेणी में आप विषयवार Ctet Marks & No. of Questions देख सकते है यह सभी Marks Subject Wise दिए गए है। Paper 1 ही भांति पेपर 2 में भी अभ्यर्थी को किसी तरह को नेगेटिव मार्किंग का सामना नहीं करना पड़ता है।
What is Ctet Exam Qualification
Ctet Exam qualification की अगर में आपसे बात करूं तो Cbse द्वारा दो एग्जाम प्रतिवर्ष दो बार आयोजित किए जाते है जिसे Ctet Paper 1 एवं Ctet Exam Paper 2 शामिल हैं।
- ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने दो वर्षीय डिप्लोमा जैसे BSTC, D.ED.LD , किया है वह अभ्यर्थी CTET PAPER 1 के लिए योग्य होते हैं अर्थात वह प्राइमरी के लिए आयोजित किए जाने वाले EXAM में शामिल हॉट है
- ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने डिग्री की है (B.Ed) वह CBSE द्वारा आयोजित पेपर 2 में भाग लेते हैं हालांकि cbse द्वारा ऐसा कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है कि आप सिर्फ पेपर 1 या पेपर 2 ही दे सकते हैं आप दोनो ही Ctet paper दे सकते हैं चाहे कोई भी Teaching diploma/degree की हो।
- ध्यान दे अगर आप Bpsc (बिहार सरकार द्वारा आयोजित अध्यापक परीक्षा) में भाग लेने के इच्छुक है और आपने दो वर्षीय डिप्लोमा (BTC / D.Le.Ed / B.Le.Ed / STC) किया है तो आपको CTET द्वारा आयोजित पेपर 2 पास करना होगा क्योंकि BPSC में दो वर्षीय डिप्लोमा धारक को जूनियर पेपर में बैठने के योग्य माना जाता है बशर्ते अभ्यर्थी ने CTET पेपर 2 पास कर रखा हो।
Ctet Exam analysis
Ctet Exam एक मात्र ऐसा एग्जाम है जो सबसे सरल एग्जाम भी है और सबसे कठिन एग्जाम भी है।
इस एग्जाम को अगर आपने पूरे मनोयोग से सिलेबस के साथ ध्यान से समझ लिया तो यह दुनिया का सबसे सरल Exam है क्योंकि इसमें 75+ प्रश्न pedagoy से आते है जो कि अभ्यर्थी सिर्फ अपनी समझ के आधार पर हल कर सकता है , बाकी 75 सवाल भी ncert किताब से ही आते है लेकिन हां इसके लिए अभ्यर्थी को NCERT किताब को समझना पड़ेगा न कि रटना, क्योंकि रटने बाला अभ्यर्थी Ctet Exam पास नहीं कर सकता है।
Ctet Exam result analysis अगर देखा जाए तो प्रति वर्ष 8 से 15% अभ्यर्थी ही इस एग्जाम को Pass कर पाते है जिसके प्रमुख कारण निम्नलिखित है।
- अभ्यर्थी द्वारा language में सभी भाषा का चयन न करना अथवा Exam hall में गलत भाषा के प्रश्न हल करना।
- सही तरीके से पेपर में Time मैनेजमेंट नहीं कर पाना
- एग्जाम के पैटर्न को समझने में भूल कर जाना।
अक्सर मैने देखा है कि अभ्यर्थी language 1 Hindi & Language 2 English/ sanskrit का चयन करते है लेकिन Exam hall में इन विषयों को हल करते समय खुद को भ्रमित कर लेता है और सही तरीके से इन भाषाओं को हल नहीं कर पाता है , जिसके कारण भी अभ्यर्थी पेपर में फेल हो जाता है।
हालांकि अब आपको डरने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि Ctet baba आपके साथ है और इस Exam से जुड़ी हर छोटी से छोटी बात आपके साथ शेयर करेगा और जिस तरह से हमारे टेलीग्राम चैनल @ctetexamtips ने काफी लोगों को Exam पास करने में मदद की वो भी निशुल्क ठीक उसी तरह से हम आपको वेबसाइट के माध्यम से भी निशुल्क Ctet Exam pass कराए जाने के विभिन्न रास्ते, सलाह ,नोट्स , पेपर , प्रैक्टिस सेट सब उपलब्ध कराएंगे हालांकि आपको इसके लिए लगातार Ctet Baba नामक आपकी अपनी वेबसाइट पर विजिट करते रहना होगा ।
प्रिय विद्यार्थियों उम्मीद है कि उपरोक्त पोस्ट के माध्यम से आप यह समझ पाने में सफल रहे होंगे कि Ctet exam क्या है यानी What is Ctet Exam , हम आपको लगातार इस एग्जाम के लिए सलाह देते रहेंगे आप पूरी तरह से निश्चित होकर Ctet baba पर भरोसा करते रहे और अपनी एग्जाम की तैयारी को धार प्रदान करे डरने की क्या है बात जब ctet baba का है साथ ।