REET Exam kya hai
Dear students हाल ही में Rajsthan baord of secondary Education RBSE द्वारा REET EXAM का नोटिफिकेशन जारी किया गया है तो इसे देखकर आपके मन भी एक सवाल उठ रहा होगा कि Reet Exam kya hai और reet exam paper किसे देना चाहिए और क्यों देना चाहिए तो Ctet baba की इस पोस्ट में हम आपसे Reet Exam पेपर की ही बात करेंगे इससे पहले आपको Reet notification, REET syllabus, Exam patter की बात बता चुके हैं जिसे आप डिटेल्स में नीले रंग में दिख रही लाइन पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं अथवा यहां क्लिक कर सकते है जिससे आपको Reet syllabus, qualification के साथ साथ इस exam paper से जुड़े हर छोटे बड़े सवाल के बारे में पता चल जाएगा और आपके मन में इस एग्जाम को लेकर किसी भी तरह की कोई दुविधा नहीं रहेगी ।

Reet exam kya hai
Dear Students Reet exam kya hai इसका बहुत साधारण सा उत्तर ये है कि जिस तरह से Central board of Secondary Education द्वारा CTET exam कराया जाता है ठीक उसी तरह से Rajsthan board of Secondary Education RBSE द्वारा Reet का Exam आयोजित किया जाता है
Reet Exam एक अध्यापक पात्रता परीक्षा है जिसके आधार पर आपको यह साबित करना होता है कि राज्य द्वारा भविष्य में आयोजित की जाने वाली अध्यापक चयन परीक्षा जिसे आप तरह से main Teaching EXAM भी कहते है में बैठने के योग्य है Reet Exam में आपको सिर्फ क्वालीफाई करना होता है इस तरह से अगर में देखूं कि Reet Exam kya hai का सीधा सा उत्तर है Reet Exam qualifying Exam hai जिसमें अभ्यर्थी को सामान्यत 90 नंबर प्राप्त करते हुए इस एग्जाम को क्वालीफाई करना होता है ताकि वह भविष्य में होने वाले राज्य अध्यापक चयन परीक्षा में खुद को शामिल कर सके।
Me Ctet pass hun kya mujhe Reet Exam dena chahiye?
यह एक बहुत ही शानदार प्रश्न है कि me Reet Exam pass Hun kya mujhe Ctet Exam dena chahiye तो प्रिय विद्यार्थियों जैसे कि आप जानते है Central Teacher Eligibility Test CTET एक केन्द्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा है जो कि Cbse द्वारा प्रतिवर्ष दो बार आयोजित की जाती है किंतु यह Ctet परीक्षा प्रत्येक राज्य की परीक्षा में मानी जाएगी इस तरह की कोई अनिवार्य केंद्र सरकार ने अथवा Cbse ने लागू नहीं की है।
अर्थात कुछ राज्य ऐसे है जो Ctet Qualifed स्टूडेंट्स को अपने राज्य की अध्यापक चयन परीक्षा में बैठें जाने की अनुमति प्रदान करते है जबकि कुछ राज्य ऐसा नहीं करते है इस तरह से Ctet Paper केंद्र द्वारा की जाने वाली केंद्रीय विद्यालय हेतु अध्यापक चयन परीक्षा के लिए आयोजित की जाती है।
राजस्थान राज्य के विद्यालय हेतु आयोजित की जाने वाली अध्यापक चयन परीक्षा में राज्य द्वारा सीटीईटी पास अभ्यर्थी को बैठें जाने की अनुमति प्रदान नहीं की जाती है इसलिए यदि आप ctet pass hai to bhi aapko reet exam dena chahiye यही आपके प्रश्न का जवाब है ।
Reet Exam qualification kya hai?
Rbse द्वारा आयोजित की जाने वाली Reet परीक्षा में पेपर की क्वालिफिकेशन क्या होती हैं इसकी विस्तृत चर्चा हम लोग पहले पर चुके है इसलिए आज यहां संक्षिप्त में चर्चा कर लेते हैं।
- Reet Paper 1 में अभ्यर्थी को B.El.Ed / D.El.Ed / BSTC अथवा दो वर्षीय शैक्षिक डिप्लोमा होना चाहिए।
- Paper 2 के लिए अभ्यर्थी को B.Ed पास होना अनिवार्य है।
- REET 2025 में आयोजित की जाने बाली परीक्षा हेतु प्रथम वर्ष में ADHYANARAT अभ्यर्थियों को भी मौका दिया गया है।
Reet syllabus kya hai
Reet paper में पेपर 1 में पांच विषय से प्रश्न पूछे जाते है जिसमें प्रत्येक विषय में 30 प्रश्न पूछे जाते है , जिसमें आपको CDP, EVS, MATH, Language 1 & Language 2 से प्रश्न पूछे जाएंगे जबकि पेपर 2 में आपसे Cdp, Language 1, language 2 से 30/30 प्रश्न पूछे जाएंगे जबकि बाकी 60 प्रश्न Math and Science अथवा Social Science में से किसी एक विषय में से पूछा जाएंगा, जिसमें Math/Science अथवा Social Science ऑप्शनल सब्जेक्ट रहेगा जो अभ्यर्थी अपनी समझ से चयन करेगा ।
आप Reet exam syllabus के बारे में विस्तार से यहां पढ़ सकते है – Click Here
प्रिय अभ्यर्थियों उपरोक्त पोस्ट में आपको Reet Exam kya hai की संपूर्ण जानकारी Ctet baba के द्वारा प्रदान को गयी है , अत: आप निश्चित होकर Reet Exam की तैयारियों पर ध्यान दे और बेफिक्र रहे ।
#reetexam